CBSE Date Sheet 2024: 10वी 12वी का टाइम टेबल, यहाँ से डाउनलोड करें

सीबीएसई डेट शीट का इंतजार कक्षा 10वीं के तथा कक्षा 12वीं के लाखों विद्यार्थियों के द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 में फरवरी के महीने में 10वीं तथा 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाए शुरू की जा सकती है। ऐसे में डेट शीट से जुड़ी जानकारी सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा बहुत ही नजदीक है।

सीबीएसई डेट शीट कब आएगी की जानकारी को प्रतिदिन अनेक विद्यार्थी इंटरनेट पर खोज रहे हैं ऐसे में अगर आप भी इसी सवाल के जवाब को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आज आप बिल्कुल ही सही वेबसाइट पर जानकारी को पढ़ रहे हैं। आज इस लेख के अंतर्गत हम सीबीएसई डेट शीट कब आएगी को लेकर ही जानकारी को जानने वाले हैं तो ऐसे में सीबीएसई डेट शीट कब आएगी से जुड़े सभी सवालो के जवाब को जानने के लिए आज इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

CBSE Date Sheet 2024

सीबीएसई परीक्षा कब होगी को अगर हम जाने तो आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस बार 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी जो की 10 अप्रैल 2024 तक चलेगी। सीबीआई परीक्षा कब से कब होगी के लिए अभी बोर्ड के द्वारा परीक्षा का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है जैसे ही टाइम टेबल यानी की डेट शीट जारी कर दी जाएगी तो उसके पश्चात परीक्षा की तारीख की कंफर्म जानकारी हासिल हो जाएगी कि आखिर में परीक्षा का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा।

नवंबर महीने के अंतर्गत कुछ ही दिन बचे हैं और दिसंबर तथा जनवरी का महीना बचेगा और फिर फरवरी से तो आपकी परीक्षा शुरू होने की बहुत ही अत्यधिक संभावना है तो ऐसे में आप अभी से अपनी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर तैयार हो जाए क्योंकि अब आपके पास अत्यधिक समय नहीं बचा चलिए।

Subject NameExam DateTimings
Painting/Gurung/Rai/Tamang/Sherpa/ThaiFebruary 20249:30 AM to 12:30 PM
Vocational SubjectFebruary 20249:30 AM to 12:30 PM
Music SubjectsFebruary 20249:30 AM to 12:30 PM
Foreign LanguageFebruary 20249:30 AM to 12:30 PM
Regional LanguageFebruary 20249:30 AM to 12:30 PM
English Language and LiteratureFebruary 20249:30 AM to 12:30 PM
Punjabi/Sindhi/Malayalam/Odia/Assamese/KannadaMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
NCCMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
ScienceMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
Home ScienceMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
Elements of BusinessMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
SanskritMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
Computer Applications, Information and Technology, Artificial IntelligenceMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
Social ScienceMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
Hindi Course A, Hindi Course BMarch 20249:30 AM to 12:30 PM
Mathematics Standard, Mathematics BasicMarch 20249:30 AM to 12:30 PM

सीबीएसई डेट शीट कब आएगी?

सीबीएसई डेट शीट 10वीं तथा 12वीं दोनों बोर्ड कक्षाओं के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर महीने के अंतर्गत जारी की जा सकती है। वहीं डेट शीट को लेकर अगर हम आधिकारिक जानकारी को जाने तो सीबीएसई डेट शीट कब जारी की जाएगी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी जारी नहीं की गई है लेकिन जैसा कि अब परीक्षा में अत्यधिक समय नहीं बचा है तो बहुत जल्द आधिकारिक जानकारी जारी करके डेट शीट भी जारी कर दी जाएगी।

जब डेट शीट जारी कर दी जाएगी तो उसके पश्चात आप डेट शीट के माध्यम से एग्जाम का टाइम तथा किस तारीख को किस विषय का पेपर है की जानकारी को जान जाएंगे। परीक्षा के टाइम से जुड़ी जानकारी तथा किस विषय का पेपर किस दिन रहेगा की जानकारी को जानने के लिए आप जरूर टाइम टेबल को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें टाइम टेबल पीडीएफ प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा जहां से आप उसे डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE 12th Arts Date Sheet 2024 PDF

Exam DatesCBSE 12th Arts Date Sheet 2024 PDF
February 2024English elective, English core
March 2024Geography
March 2024Political Science
March 2024History
April 2024Home Science
April 2024Sociology
April 2024Psychology

CBSE 12th Science Date Sheet 2024 PDF

Exam DatesCBSE 12th Science Date Sheet 2024 PDF
February 2024Biotechnology
February 2024English elective, English core
February 2024Chemistry
March 2024Physics
April 2024Mathematics, applied mathematics
April 2024Biology

CBSE 12th Commerce Date Sheet 2024 PDF

Exam DatesCBSE 12th Commerce Date Sheet 2024 PDF
February 2024English elective, English core
March 2024Mathematics, applied mathematics
March 2024Economics
March 2024Informatics Practices, computer science
March 2024Business studies, business administration
March 2024Accountancy

सीबीएसई डेट शीट जारी करने पर सूचना

जब सीबीएसई डेट शीट जारी कर दी जाएगी तो उसकी सूचना आपको विद्यालयों के अध्यापकों के द्वारा भी प्रदान की जाएगी अनेक विद्यालय के अंतर्गत डेट शीट यानी कि टाइम टेबल की जानकारी अध्यापकों के द्वारा लिखवाई जाती है क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थि के लिए टाइम टेबल महत्वपूर्ण होता है। ऑनलाइन के अंतर्गत आप आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाकर रखें तथा हमारी इस वेबसाइट पर भी जरूर नजर बनाकर रखें क्योंकि यहां से आपको टाइम टेबल की सूचना मिल जाएगी।

सीबीएसई डेट शीट कैसे डाउनलोड करें?

  • सीबीएसई डेट शीट डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • अब 10वीं कक्षा व 12वीं कक्षा को लेकर आपको डेट शीट का लिंक देखने को मिलेगा तो जिस भी कक्षा की डेट शीट आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब डेट सीट स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में खुलकर ओपन हो जाएगी।
  • अब आप डेट शीट में मौजूद जानकारी को देख सकेंगे तथा डेट शीट को अपने डिवाइस के अंतर्गत डाउनलोड कर सकेंगे।

सीबीएसई डेट शीट कब आएगी की जानकारी को जानने के साथ ही आपने सीबीआई डेट शीट को डाउनलोड करने की जानकारी भी जान ली है। अब जैसे ही डेट शीट जारी की जाएगी उसके बाद आप आसानी से सीबीएसई डेट शीट अपने डिवाइस के अंतर्गत डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई डेट शीट की जानकारी अन्य विद्यार्थियों के साथ भी अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment

Join Whatsapp