CTET Notification 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जाना है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत जिसका इंतजार सभी स्टूडेंट को था वह पूरा हो चुका है, क्योंकि 27 अप्रैल 2023 को सीटीईटी अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया अब 26 मई 2023 तक चलने वाली है। अगर आप भी पात्रता के आधार पर नौकरी का इंतजार कर रहे थे और शिक्षक बनने की तैयारी में जुटे हैं, तो अब आप के लिए बड़ा अवसर मिलने वाला है। इस भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत आप सभी के लिए पूरी जानकारी मिलने वाली है तो आप सभी यहां पर अंत तक बने रहे।
CTET Notification 2023
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल 1 और लेवल 2 के पदों हेतु किया जा रहा है, जिसमें सभी स्टूडेंट जोकि कक्षा एक से पांचवीं और कक्षा पांचवी से आठवीं के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं, वह ऑनलाइन तरीके से ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, तो आप सभी निर्धारित समय के भीतर खाली पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसमें सभी स्टूडेंट के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त करने होंगे। इस प्रकार से स्टूडेंट को खाली पद पर नौकरी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त करना आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो कि आप सभी के लिए नीचे दी जा रही हैं |
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी आवश्यक तिथियां
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन सामने आया है, जिसके मुताबिक आप सभी स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन को पूरा कर सकते हैं जिसकी नीचे दी गई तिथियां आप सभी के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली हैं-
- अधिसूचना जारी होने की तिथि – जुलाई 2023
- आवेदन की तिथि – 27 अप्रैल से 26 मई 2023 तक
- परीक्षा तिथि – अक्टूबर 2023
सीटीईटी अधिसूचना 2023
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार लाखों विद्यार्थियों का पूरा हो चुका है। क्योंकि हाल ही में नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है। ऑफिशयल नोटिफिकेशन के मुताबिक आप सभी स्टूडेंट ऑनलाइन तरीके से आवेदन प्रक्रिया को निर्धारित समय के अनुसार पूरा कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सभी स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें जनरल कैटेगरी के छात्रों को 60% और ओबीसी और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 55% अंक लाने पर यह परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण मानी जाएगी। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, और नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे। तो अब आप नोटिफिकेशन की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसका पूरा विवरण यहां पर आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की चयन प्रक्रिया
सीटीईटी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी स्टूडेंट के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है जिसमें सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं ऑनलाइन आवेदन के आधार पर परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा परीक्षा का आयोजन पूरा हो जाने के बाद न्यूनतम अंकों के आधार पर स्टूडेंट्स के लिए मेरिट लिस्ट में चयनित किया जाएगा और वह खाली पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
सीटीईटी अधिसूचना 2023 में आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता
- सीटीईटी अधिसूचना 2023 के अनुसार केवल भारत के स्थाई निवासी छात्रवृत्ति में आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदन करने वाले छात्र की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से होनी चाहिए तभी वह आवेदन का पात्र माना जाएगा।
- प्राथमिक पदों पर आवेदन करने हेतु छात्र के पास 12वीं कक्षा के साथ, शिक्षा के क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।
- उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए आपके पास एजुकेशन के क्षेत्र में बीएड डिग्री होना आवश्यक है।
सीटीईटी प्रमाणपत्र की वैधता
कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को सीटीईटी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाता है। अगर आप भी जनरल कैटेगरी ओबीसी कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त कर चुके हैं या फिर करने वाले हैं। तो आप सभी के लिए प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसकी वैधता जीवन पर्यंत रहेगी। तो आप सभी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें ताकि आप प्रमाण पत्र हासिल करते हुए नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकेंगे।