त्योहारों के इस सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबरें सामने आ रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी 2024 के शुरुआत में कर्मचारियों को 5% डीए में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। यह मौजूदा इंडेक्स के हिसाब से अनुमानित है कि महंगाई दर 51% तक पहुंच सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि डीए में 5% तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। अभी कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार के द्वारा 1 जुलाई 2023 के आधार पर महंगाई भत्ते में 4 % की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद आप कर्मचारियों को 46 फ़ीसदी के आधार पर सैलरी में इजाफा किया गया है।
DA Rates Table 2023
साल 2024 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खास साबित होने वाली है 2024 जनवरी के शुरुआत में महंगाई भत्ता 50% से ऊपर जाने की संभावना लगाई जा रही है। पिछले कई बार से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की जा रही है लेकिन इस साल ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले बार महंगाई भत्ते में 5% तक की बढ़ोतरी की जा सकती है क्योंकि एआईसीपीआई इंडेक्स में आ रही उछाल को देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि महंगाई भत्ता 51 फ़ीसदी तक पहुंच सकती है।
AICPI इंडेक्स के आधार पर तय होगा डीए
मीडिया रिपोर्ट एवं एक्सपर्ट्स की माने तो मौजूदा आईसीपीआर इंडेक्स के आधार पर अनुमानित है कि जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता 51% के करीब पहुंच सकता है। अगर ऐसा हुआ तो महंगाई भत्ते में 5% तक की उछाल देखने को मिल सकता है यह एआईसीपीआई इंडेक्स के आधार पर कैलकुलेशन की जाती है। एआईसीपीई इंडेक्स अलग-अलग क्षेत्र में मौजूद है महंगाई के आधार पर निर्धारित की जाती है जिस आधार पर ही कर्मचारियों की व्यवस्था में बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता है।
कितना पहुंचा है महंगाई भत्ता?
मौजूदा महंगाई भत्ते की अगर बात करें तो जुलाई अगस्त सितंबर महीने के एआईसीपीआई इंडेक्स जारी की जा चुकी है। एआईसीपीई इंडेक्स में तगड़ा बढ़ोतरी देखने को मिला है अभी एआईसीपीआई इंडेक्स करीब 137.5 है जिस अनुसार से महंगाई भत्ता करीब 48 परसेंट तक पहुंच चुका है। अनुमानित है कि अक्टूबर महीने में एआईसीपीआई इंडेक्स करीब 49.30 परसेंट तक क्रॉस कर गई है। उसके बाद अक्टूबर नवंबर एवं दिसंबर के आखिरी एआईसीपीई इंडेक्स के आधार पर ही जनवरी 2024 में होने वाले डीए में बढ़ोतरी का आकलन किया जाएगा।
ऐसे में इसके लिए अब दिसंबर महीने के एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर का इंतजार है उसके आधार पर ही जनवरी 2024 में होने वाले बढ़ोतरी का सही आकलन करके डीए में बढ़ोतरी किया जाएगा जो कि जनवरी 2024 में लागू होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कर्मचारियों को इससे काफी फायदा मिलने वाला है।
महंगाई भत्ते में लगातार उछाल
सातवें वेतन आयोग के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के जुलाई से दिसंबर 2023 तक के एआईसीपीई इंडेक्स महंगाई भत्ता तय करेगा। महंगाई भत्ता अभी करीब 48.54 परसेंट तक पहुंच गया है। अभी 3 महीने के नंबर आने के बाद ही जनवरी 2024 में होने वाले बढ़ोतरी का आकलन किया जाएगा जिसमें 5% तक की वृद्धि की आशंका जताई जा रही है।
DA New Rates Table 2023
पिछले कुछ समय का एआईसीपीआई इंडेक्स देखे तो इसमें समय-समय पर काफी उछाल देखने को मिल रहा है। अगर जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 की बात करें तो नीचे पूरे साल की एआईसीपीई इंडेक्स एवं महंगाई भत्ते का डाटा देख सकते हैं।
- जनवरी 2023 में एआईसीपीई इंडेक्स 132. 83 तब महंगाई भत्ता 43.09 फीसदी
- फरवरी महीने में एआईसीपीई इंडेक्स करीब 132.7 फीसदी
- मार्च 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स 133.3 तब मंगाई भत्ता 44.47 परसेंट
- अप्रैल 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स 134.2 तब महंगाई भत्ता 45.07 फीसदी
- मई 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स 134.7 तब महंगाई भत्ता 45.59 फीसदी
- जून 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स 136.4 तब मंगाई भत्ता 46.25 फीसदी
- जुलाई 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स करीब 139.7 तब मंगाई भत्ता 47.15 फीसदी
- अगस्त 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स 139.2 तब महंगाई भत्ता 47.98 फीसदी
- सितंबर 2023 में महंगाई भत्ता 48.54 फीसदी
- अक्टूबर 2023 में महंगाई भत्ता 49.45 फीसदी
- नवंबर 2023 में महंगाई भत्ता करीब 50.21 फीसदी
- दिसंबर 2023 में महंगाई भत्ता करीब 50.93 फीसदी
अगले वर्ष के शुरुआत में केंद्रीय कर्मचारियों को 5% तक की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है यह आकलन मौजूदा एआईसीपीआई के इंडेक्स के आधार पर अनुमानित किया गया है। अनुमानित है कि 2024 में केंद्रीय कर्मचारी का महंगाई भत्ता 50% क्रॉस कर सकता है । अब देखना यह है कि नवंबर एवं दिसंबर महीने के इंडेक्स क्या रहता है उस आधार पर ही सही आकलन करके जनवरी 2024 में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है।