जैसा की आप सभी को पता ही है कि देश मे दीपावली का पर्व नजदीक है दीपावली के पर्व के साथ ही देश मे और भी कई त्योहार आते है जिनमे से धनतेरस को सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोना और चाँदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है । देश मे धनतेरस के दिन काफी ज्यादा मात्रा मे सोने और चाँदी की ख़रीदारी की जाती है । ऐसे मे जो भी लोग इनकी ख़रीदारी करते है वो समय-समय पर इनके रेट को लेकर सर्च करते रहते है । आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की त्योहारो के मौके पर इनके दाम काफी ज्यादा कम हो जाते है ।
यदि आप भी धनतेरस के मौके पर सोना या चाँदी खरीदना चाहते है और इसके दामो के बारे मे इधर उधर सर्च कर रहे है तो हमारा आज का यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है । हमारे आज के इस लेख मे हम आपको सोने और चाँदी के बारे मे सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है इसके साथ ही हम आपको सोना चाँदी के दाम के बारे मे भी बताने वाले है । यदि आप इसके बारे मे जानना चाहते है तो आपको हमारे आज के इस लेख को सम्पूर्ण अंत तक पढ़ना होगा । तो चलिये हमारे आज के इस लेख को शुरू करते है |
Gold Silver Hua Sasta
अगर आप इस बार धनतेरस के मौके पर चाँदी की ख़रीदारी करना चाहते है तो आपके लिए यह एक बेहद ही अच्छा मौका हो सकता है। जैसा की आप सभी को पता ही है की धनतेरस के मौके पर चाँदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है इसी कारण देश के ज्यादा से ज्या लोग चाँदी खरीदते है । आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की चाँदी सोने से काफी ज्यादा सस्ती होती है जिसके चलते आप चाँदी को आसानी से खरीद सकते है । इसी के साथ मे कई लोग चाँदी को खरीदना एक निवेश भी मानते है जिसके चलते लोग ज्यादा मात्रा मे चाँदी को खरीदना पसंद करते है ।
चाँदी भी वैसे कई प्रकार की होती है यदि आप इस बार चाँदी खरीदना चाहते है तो आपको सिर्फ उन ही दुकानदारो से खरीदना है जिनके पास ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) का हॉलमार्क लाइसेंस (IS 2112:2014) हो । इस लाइसेन्स की मदद से आप आसानी से दुकानदारो पर भरोसा कर पाएंगे । इसी के साथ मे अगर बात की जाये चाँदी के दामो की तो उसके बारे मे हम आपको बता दे की अभी के समय मे 1 ग्राम चाँदी की कीमत 73 रूपिये चल रही है जिसके चलते आपको 10 ग्राम चाँदी के 730 रूपिये देने पड़ेंगे । इसके साथ ही 100 ग्राम चाँदी की कीमत 7 हजार 300 रूपिये के करीब होगी ।
सोने और चाँदी के नए रेट
त्योहार के इस मौके पर अगर आप इस बार सोना खरीदने की सोच रहे है तो धनतेरस आपके लिए एक बेहद ही अच्छा मौका साबित हो सकता है । जैसा की आप सोना खरीदना चाहते है लेकिन सोना खरीदने से पहले आपको सोने के बारे मे अच्छे तरीके से जानकारी होनी चाइए नहीं तो आप त्योहार के मौके पर ठगी का शिकार भी हो सकते है । अगर आप इस बार सोना खरीदने वाले है तो आपको सबसे भरोसेमंद दूकानदार से ही सोना खरीदना है । इसके लिए आपको उस दुकानदार के पास ही जाना है जिसके पास लाइसेन्स हो क्योकि यदि आप बिना लाइसेन्स वाले दुकानदार के पास से ख़रीदारी करते है और उसके सोने मे कोई कमी निकलती है तो इसका जिम्मेदार आपको ही ठहराया जाएगा ।
अभी के समय मे अगर बात की जाये सोने के दामो की तो वो त्योहार के मौके पर काफी ज्यादा कम हो चुके है । इस बार धनतेरस के दिन सोना 60 हजार रूपिये से नीचे आ चुका है जो की काफी अच्छी खबर है । जो लोग इस बार खुद के लिए या फिर निवेश करने के लिए सोने की ख़रीदारी करना चाहते है उनके लिए यह मौका एकदम सोने पर सुहागा होने वाला है । अभी के समय मे सोने के दाम 59,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है । जिसके अंतर्गत आपको 22 करेट सोना देखने को मिलेगा जिसे आप रोजाना इस्तेमाल मे ले सकते है ।
हमारे आज के इस लेख मे हमने आपको सोने और चाँदी के बारे मे बताया है धनतेरस के मौके पर देश मे सभी लोग सोने और चाँदी की खरीदारी करते है । हमारे आज के इस लेख मे हमने आपको gold silver rate today 2023 के बारे मे बताया है इसके साथ ही हमने आपको सोने और चाँदी खरीदने के निर्देशों के बारे मे भी बताया है । आशा करते है की आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा ।