India Post GDS 4th Supplementary Merit List अभी-अभी जारी हुई नई मेरिट लिस्ट, आ गया सबका नाम

India Post GDS 4th Supplementary Merit List: भारतीय डाक विभाग में शामिल होना चाहते थे और आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, तो अब चौथी सप्लीमेंट्री मेरेटलिस्ट आपके लिए रहने वाली है। हाल ही में भारतीय डाक विभाग के माध्यम से तीसरी मेरिट लिस्ट 13 मई 2023 को जारी की जा चुकी है जिसमें शामिल कैंडिडेट को 3 दिनों का समय दस्तावेज सत्यापन हेतु दिया गया था इसके बाद आप सभी की चौथी सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट आने वाली है। इसके माध्यम से सभी कैंडिडेट को निर्धारित समय में दस्तावेज सत्यापन करते हुए नौकरी पद पर चयनित होना होगा। आप सभी के लिए यहां पर मेरिट लिस्ट डाउनलोड एवं मेरिट लिस्ट से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाने वाली है तो आप सभी अंत तक बने रहकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं |

India Post GDS 4th Supplementary Merit List PDF

इंडिया पोस्ट विभाग में शामिल होने के लिए 40889 रिक्तियां 23 राज्यों के लिए घोषित की गई थी इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद लगातार मेरिट लिस्ट रिलीज की जा रही है। अगर आप भी इन्हीं कैंडिडेट की श्रेणी में आते हैं, तो आप सभी के लिए चौथी मेरिट लिस्ट का इंतजार होगा। इंडिया पोस्ट जीडीएस फोर्थ सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट जल्द आने वाली है। इसके माध्यम से स्टूडेंट को नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। तो अगर आप ही यहां पर मेरिट लिस्ट की जांच हेतु आए हैं, तो आपको अंततः बने रहकर संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

India Post GDS 4th Supplementary Merit List – Overview

लेखइंडिया पोस्ट जीडीएस 4th सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट
विभागभारतीय डाक विभाग (IPO)
खाली पद40889 +
पदबीपीएम, एबीपीएम और ग्रामीण डाक सेवक
परिणाममेरिट लिस्ट के आधार पर
पंजीकरण तिथि27 जनवरी से 16 फरवरी 2023
सुधार17 से 19 फरवरी 2023
प्रथम मेरिट लिस्ट11 मार्च, 2023
दूसरी मेरिट लिस्ट11 अप्रैल 2023
तीसरी मेरिट लिस्ट13 मई 2023
चौथी मेरिट लिस्टजून 2023 (संभावित)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://indiapostgdsonline.gov.in

इंडिया पोस्ट जीडीएस की चौथी सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट कब आएगी?

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के रूप में शामिल होना चाहने वाले सभी कैंडिडेट के लिए चौथी सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट आ चुकी है। इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट को चुना जा रहा है। उसी प्रकार अब सभी कैंडिडेट जून के पहले सप्ताह में चौथी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसकी सहायता से स्टूडेंट को खाली पद पर नौकरी प्रदान की जाएगी, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर रहने वाला है जब आप लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस न्यूनतम कट ऑफ 2023

इंडिया पोस्ट जीडीएस 4th सप्लीमेंट्री के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक रिलीज होने वाला है इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है अगर आप भी अपने प्रतिशत अंकों के आधार पर जानना चाहते हैं कि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा या नहीं तो आप सभी के लिए यहां पर चौथी सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक राज्य अनुसार उपलब्ध कराए गए हैं जो कि संभावित रूप से आने वाले हैं –

इंडिया पोस्ट जीडीएस चौथी मेरिट लिस्ट कट ऑफ 2023 (संभावित)

राज्यकट ऑफ
आंध्रप्रदेश78-84%
असम75-78%
बिहार70-78%
छत्तीसग70-80%
दिल्ली80-86%
गुजरात75-77%
हरियाणा74-82%
हिमाचलप्रदेश75-78%
जम्मू और कश्मीर78-80%
झारखंड75-77%
कर्नाटक78-80%
केरल84-86%
मध्यप्रदेश75-82%
महाराष्ट्र78-82%
ओडिशा85-87%
पंजाब74-78%
राजस्थान80-84%
तमिलनाडु80-86%
तेलंगाना84-86%
उत्तर प्रदेश80-82%
उत्तराखंड70-77%
पश्चिम बंगाल70-78%

इंडिया पोस्ट जीडीएस चौथी सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?

मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप सभी को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जहां की प्रक्रिया आप सभी नीचे चैक कर सकते हैं-

  • भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक https://indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
  • हम पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आप रिजल्ट अनुभाग पर जाएं।
  • यहां पर कैंडिडेट कॉर्नर विकल्प में “शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स” विकल्प पर जाना होगा।
  • शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स, ऑप्शन पर आप सभी क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद सभी राज्यों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करते हुए आगे बढ़ना होगा।
  • यहां पर पीडीएफ डाउनलोड विकल्प की सहायता से आप पीडीएफ में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट क्या है?

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट के माध्यम से स्टूडेंट को न्यूनतम अंक के आधार पर नौकरी प्रदान की जा रही है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

भारतीय डाक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट देखी जा सकती है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस चौथी सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट कब आएगी?

इंडिया पोस्ट जीडीएस चौथी सप्लीमेंट्री मेरिट लिस्ट जून के पहले सप्ताह में आने की संभावना है।

Leave a Comment

Join Whatsapp