LPG Gas New Rate Today: अब इतना महंगा मिलेगा गैस सिलेंडर, यहाँ देखें New Rate लिस्ट

LPG Gas New Rate Today: सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा प्रत्येक माह की प्रारंभिक तिथि पर कमर्शियल एवं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा की जाती है जो कि फरवरी 2023 में लागू हुए नए बजट के दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों पर किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया था जो कि सभी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए काफी राहत भरी खबर थी |

लेकिन अब नया माह मार्च 2023 प्रारंभ हो चुका है जो कि मार्च माह महंगाई की मार के साथ प्रारंभ हुआ है क्योंकि होली से पूर्व ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में काफी इजाफा किया है तो आइए जानते हैं कि आपके शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर के लेटेस्ट प्राइस क्या है।

LPG Gas New Rate Today

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कई महीनों से किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है लेकिन नया मार्च 2023 सभी एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी बुरी खबर लेकर आया हुआ है जो कि सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी की गई एलपीजी गैस न्यू रेट लिस्ट के तहत अब 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर के दामों में ₹50 और 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में ₹350 का इजाफा किया गया है जो कि लागू हुए नए दामों के पश्चात प्रत्येक एलपीजी गैस सिलेंडर ग्राहकों के ऊपर महंगाई का बम फूटा है।

दिल्ली में इन दामों पर मिल रहा है एलपीजी गैस सिलेंडर

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा मार्च 2023 में जारी की गई एलपीजी न्यू रेट लिस्ट के पश्चात कमर्शियल एवं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में काफी इजाफा किया गया है जो कि यह वृद्धि दिल्ली से लेकर पटना तक की गई है तो आइए जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के लेटेस्ट प्राइस क्या है तो आप सभी नागरिकों के लिए बता दें इस इजाफे के पश्चात दिल्ली में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर 1103 रुपए और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 2119.50 रुपए पर मिल रहा है जो कि पिछले माह रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1050 रुपए प्रति सिलेंडर थी और वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपए थी।

मेट्रो शहरों में वाणिज्यिक गैस की कीमत

शहरवाणिज्यिक गैस की कीमत
दिल्लीरु.2119.50
मुंबईरु.2071.50
चेन्नईरु.2268.00
कोलकातारु.2221.50

जुलाई 2022 के पश्चात बढ़ाए गए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम?

अगर 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो सरकारी तेल कंपनियों द्वारा यह दाम काफी महीनों से स्तर रखे हुए हैं जोकि जुलाई 2022 में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में ₹50 का इजाफा किया गया था तब से लेकर अब तक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया था लेकिन मार्च 2023 में जारी हुई नई एलपीजी रेट लिस्ट के पश्चात अब आपको भारत के प्रत्येक राज्यों एवं महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए जेब से वर्तमान रेट के मुताबिक ₹50 अधिक खर्च करने होंगे।

पिछले वर्ष कई बार बढ़ाए गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम

अगर बीते वर्ष 2022 की बात की जाए तो पिछला वर्ष एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को लेकर काफी विस्फोटक रहा है जिसमें एक तरफ डीजल पेट्रोल के दामों को स्थिर रखा गया तो दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में प्रत्येक माह इजाफा किया गया जो कि 6 जुलाई 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर के इजाफे के पश्चात इसे संचयी रूप से बढ़ाकर 153.5 रुपये कर दिया गया था। वर्ष 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 4 बार बढ़ोतरी की गई थी जिसमें ओएमसी ने पहली बार मार्च 2022 में 50 रुपये की बढ़ोतरी की, फिर मई महीने में फिर से 50 रुपये और 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

भारतीय मेट्रो शहरों और राज्यों की राजधानियों में आज की एलपीजी कीमत

नई दिल्ली1,053.00 के मुकाबले 1,103.00 रुपये
कोलकाता1,079.00 रुपये
चेन्नई1,068.50 रुपये
गुड़गांव1,111.50 रुपये
नोएडा1,050.50 रुपये
बैंगलोर1,055.50 रुपये
भुवनेश्वर1,079.00 रुपये
चंडीगढ़1,112.50 रुपये
हैदराबाद1,105.00 रुपये
जयपुर1,056.50 रुपये
लखनऊ1,090.50 रुपये

एलपीजी गैस न्यू रेट क्या लागू किए गए हैं?

मार्च 2023 में प्रत्येक राज्यों में अलग-अलग एलपीजी गैस सिलेंडर की रेट लागू किए गए हैं जिसकी जानकारी आप इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

मार्च 2023 में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कितना इजाफा किया गया है ?

मार्च 2023 में लागू हुए नए रेट्स के मुताबिक अब आपको कमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदने के लिए ₹350 खर्च करने होंगे।

14.2 किलोग्राम रसोई गैस के दामों में कितनी वृद्धि की गई है ?

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इस माह ₹50 का इजाफा किया गया है।

Leave a Comment