UP BTC DElED Result 2023: परीक्षा नियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी बीटीसी/डीईएलईडी दूसरे और चौथे सेमेस्टर के लिए बैच 2017 और 2019 की परीक्षा का आयोजन आवंटित किए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी माध्यम के जरिए दिसंबर 2022 में सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है जिसके पश्चात परीक्षा में उपस्थित लगभग 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी बड़ी उत्सुकता के साथ यूपी डीईएलईडी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे थे जो कि आप सभी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी ही खुशी की खबर है क्योंकि परीक्षा नियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा बैच 2017 और 2019 के लिए D.EL.ED 2nd और 4th सेमेस्टर परीक्षा परिणाम को 4 मार्च 2023 को सफलतापूर्वक रिलीज किया जा चुका है।
- UP BTC DElED Result 2023
- मुख्य एवं स्क्रुटनी परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या
- पास प्रतिशत अभ्यर्थियों की संख्या
- यूपी de.led दूसरे चौथे सेमेस्टर रिजल्ट 2023 उल्लेखनीय विवरण
- यूपी deled दूसरे चौथे सेमेस्टर रिजल्ट 2023 की जांच कैसे करें?
- यूपी de.led दूसरे चौथे सेमेस्टर परिणाम 2023 को कब जारी किया गया है ?
- यूपी de.led दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन कब किया गया था ?
- यूपी बीटीसी अथवा de.led दूसरे और चौथे सेमेस्टर के परिणाम जांच हेतु आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
UP BTC DElED Result 2023
बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किया जाता है जो कि यह कोर्स उन सभी अभ्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो सभी राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के शिक्षकों के पद पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं। यूपी बोर्ड प्राधिकरण द्वारा दूसरे और चौथे सेमेस्टर के लिए 2017, 2018, 2019 और 2021 सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में पूर्ण किया गया था जिसके उपरांत सभी विद्यार्थी काफी उत्सुकता के साथ परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे जो कि प्राधिकरण द्वारा परिणाम को 4 मार्च 2023 को सफलतापूर्वक रिलीज किया जा चुका है जिसे प्रत्येक परीक्षार्थी रोल नंबर, जन्म तिथि आदि लॉगइन डीटेल्स का प्रयोग कर जांच कर सकते हैं।
परीक्षा प्राधिकरण का नाम | परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ.प्र |
परीक्षा का नाम | D.El.Ed बैच 2017 और 2019 |
परीक्षा का प्रकार | दूसरा और चौथा सेमेस्टर |
परीक्षा की तिथि | दिसंबर 2022 |
यूपी डी.ईएल.ईडी परिणाम दिनांक | 4 अप्रैल 2023 (बाहर) |
डी.ईएल.ईडी स्क्रुटनी राउंड परिणाम | 4 अप्रैल 2023 |
परिणाम मोड | ऑनलाइन |
लेख श्रेणी | परिणाम |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.updeledinfo.in/ |
मुख्य एवं स्क्रुटनी परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या
मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड प्राधिकरण द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए मुख्य एवं स्क्रूटनी राउंड हेतु कुल मिलाकर 1,36,578 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,32,584 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जो कि प्रत्येक अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया गया है यदि सरवर पर है अभी लोड के कारण आप इस परिणाम की जांच हेतु असमर्थ हैं तत्पश्चात आप हमारे इस लेख में प्रदान की गई लिंक का प्रयोग कर सकते हैं।
- ये भी पढ़े – MP Board 12th Result 2023: लाखों छात्रों का इंतज़ार ख़त्म, इस दिन जारी होगा कक्षा 12वी का रिजल्ट
- ये भी पढ़े – अभी-अभी जारी हुआ एसएससी जीडी का रिजल्ट, यहाँ देखें केटेगरी वाइज कट ऑफ
पास प्रतिशत अभ्यर्थियों की संख्या
बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री मुख्य और बैक परीक्षा के अंतर्गत पंजीकृत पर अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा के परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर 4 अप्रैल 2023 को सफलतापूर्वक रिलीज किया जा चुका है जो कि इस परीक्षा के अंतर्गत उपस्थित परीक्षार्थियों में से 73186 पास उम्मीदवारों ने परीक्षा को क्वालिफाइड किया है जो कि पास 55.19 प्रतिशत रहा। जबकि अगर इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बात करें तो 44.70 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे।
यूपी de.led दूसरे चौथे सेमेस्टर रिजल्ट 2023 उल्लेखनीय विवरण
परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा के परिणाम को डाउनलोड करने के पश्चात प्रत्येक परीक्षार्थियों के लिए परिणाम पर नीचे दिए गए निम्नलिखित मुद्रित विवरण दर्ज देखने के लिए मिल जाएंगे:-
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- मां का नाम
- जन्म की तारीख
- कोर्स का नाम
- स्ट्रीम कोर्स
- कुल प्राप्त अंक
- अंक प्राप्त की
- योग्यता की स्थिति
- प्रचारित स्थिति
यूपी deled दूसरे चौथे सेमेस्टर रिजल्ट 2023 की जांच कैसे करें?
- इस परिणाम की जांच हेतु सर्वप्रथम आपको नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर मुख्य पृष्ठ प्रदर्शित होगा जिस पर रिजल्ट पोर्टल ओपन करें |
- आपकी स्क्रीन पर आप एक नया पेज लॉगिन होगा जिस पर वर्ष और परीक्षा के प्रकार का चयन करें।
- अब प्रदर्शित हुई नई विंडो पर नीचे दिए गए सो विकल्प का चयन करें।
- इस प्रकार प्रदर्शित हुई रिजल्ट पीडीएफ से रोल नंबर से अपना परिणाम चेक करें।
- अब आप इसे डाउनलोड करें अथवा भविष्य में उपयोग हेतु इसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
यूपी de.led दूसरे चौथे सेमेस्टर परिणाम 2023 को कब जारी किया गया है ?
नियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी बीटीसी स्क्रुटनी एवं de.led परीक्षा परिणाम को 4 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया है।
यूपी de.led दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन कब किया गया था ?
परीक्षा नियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी डीईएलईडी दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में किया गया था।
यूपी बीटीसी अथवा de.led दूसरे और चौथे सेमेस्टर के परिणाम जांच हेतु आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
आधिकारिक वेबसाइट – https://www.updeledinfo.in/
Formar.
Formar